शोभायात्रा और दीपदान से होगा भारतीय नववर्ष का स्वागत


कुशलगढ़| बड़ोदिया में भारतीय नववर्ष समिति बड़ोदिया की बैठक शिव मंदिर परिसर पर संपन्न हुई। बैठक में विद्या भारती जिला बांसवाड़ा के सचिव नवनीत शुक्ला का उपस्थित रहे। स्वामी विवेकानंद महाराज ने बताया कि 30 मार्च को भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त ग्रामीण और मातृशक्ति बड़े उत्साह से भाग लेंगे। उसी दिन हर घर को भगवा पताका और रंगोली बनाकर सजाया जाएगा। रात्रि में वाराही माता मंदिर परिसर पर मातृशक्ति और युवा साथियों के सहयोग से दीपदान का आयोजन किया जाएगा। समिति के सचिन कलाल ने बताया की इस अवसर पर भारतीय नव वर्ष समिति की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमे संयोजक स्वामी विवेकानंद महाराज को बनाया गया साथ ही सह संयोजक महेश पानेरी, कमलेश बुनकर, दिनेश शर्मा, मुदित जोशी, मनोहर भाई, सचिन कलाल, अनिल हरिजन, तथा समिति कोषाध्यक्ष मयंक जोशी संरक्षक के रूप में विनोद पानेरी, लाल सिंह सोलंकी , कल्पेश ठाकुर शिवनारायण शुक्ला, पवन जोशी, किशोर शुक्ला, हिम्मत सिंह राव ,अर्जुन सोलंकी, मांगीलाल नाई को मनोनीत किया गया। सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए परेश बुनकर ,महेश कलाल, धैर्य जोशी , धर्मांशु पानेरी , हेमंत बुनकर ,हिमांशु पंचाल, हर्षद ठाकुर, राजेश शुक्ला,प्रदीप पंचाल, जनक सोनी, दीपक टेलर , राजू पंचाल ,धर्मेंद्र जोशी, दिनेश जोशी, दिशांत भट्ट आदि सर्व सनातन समाज व समस्त गणेश युवा मंडल के कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गई । अंत में सभी का आभार राजेश शुक्ला ने माना


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now