ग्रामीण क्षेत्र के युवा, भारत की सबसे बड़ी ताकत : डॉ. शैलेश सिंह


ग्रामीण क्षेत्र के युवा, भारत की सबसे बड़ी ताकत : डॉ. शैलेश सिंह

डीग,12 अगस्त ! डीग कुम्हेर विधानसभा के ग्राम गिरसै में समस्त युवा समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय गिरसै बॉलीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन, भाजपा भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं डीग कुम्हेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे डॉ. शैलेश दिगंबर सिंह ने किया।

शैलेश सिंह ने युवाओं को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए उन्हें पढ़ाई और खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी है। डीग-कुम्हेर अब विकास और सुशासन के रास्ते पर चलने का मन बना चुका है और कोई ताकत क्षेत्र को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।

ग्रामवासियों द्वारा माला व साफा पहनाकर डॉ. शैलेश सिंह का स्वागत,सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉ हरख्याल सिंह, ज्योतिराम, रामवीर हवलदार, तेजीराम जाटव, गुल्लु पहलवान, कृष्णा पहलवान, मोनू पहलवान, बनवारी, हरीश फौजी, धर्मवीर, कुलदीप लंबरदार, लहर सिंह एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनावों को लेकर करीब एक दर्जन गावों में किया फलैग मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now