इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना


सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री जाटव ने लाभार्थियों को प्रदान किये मोबाइल

भरतपुर, 14 अगस्त। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने वैर पंचायत समिति पर लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री मोबाइल प्रदान किये। मोबाइल पाकर लाभार्थी खुशी से झूम उठे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जनता से जो भी वायदा करते हैं, उसको अवश्य पूरा करते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को लाभकारी योजनाएं लागू की और चहुमुखी विकास के लिए प्रत्येक विभाग से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अनेक प्रकार की सौगातें दी। उन्होंने कहा कि वैर निर्वाचन क्षेत्र के लिए मैं मुख्यमंत्री से जो भी मांग रखी उसे मांग को शत प्रतिशत पूरा किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा, वैर विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  प्रतिदिन करें जिनवाणी श्रवण, धर्म साधना के लिए समर्पित हो चातुर्मास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now