डीग जिला मुख्यालय पर वीसी के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना- ग्रामीण का हुआ शुभारंभ


डीग जिला मुख्यालय पर वीसी के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना- ग्रामीण का हुआ शुभारंभ

जिला मुख्यालय पर वीसी के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना-ग्रामीण का आयोजन जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में रविवार को ग्राम पंचायत सिनसिनी के इंदिरा रसोई भवन में आयोजित किया गया। विकास अधिकारी डीग आरती गुप्ता ने बताया कि जिले में इंदिरा रसोई योजना – ग्रामीण कार्यक्रम सिनसिनी, बहज और जनूथर में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इंदिरा रसोई योजना में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सम्मानपूर्वक मात्र 8 रूपये में पौष्टिक भोजन परोसा जा रहा है। इस योजना से विद्यार्थियों, मजदूरों सहित सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। महंगाई के इस दौर में यह योजना छात्रों, प्रवासियों और हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए वरदान साबित हो रही है।

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी डीग डॉ रवि कुमार गोयल, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कमल किशोर शर्मा सरपंच राजाराम सहित राजीविका के सदस्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  प्रेक्षाप्रणेता आचार्यश्री महाप्रज्ञजी अध्यात्म के शिखर पुरुष थे - साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now