सावन आते ही एक हफ्ते में दोगुने हुए दाम इन पर नहीं लग रहा लगाम
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। लगन के बाद थोड़ा नरम पड़ा फूल बाजार फिर सुलग उठा है। सावन का महीना शुरू होने के कारण 5 से 10 रुपए के गेंदा का माला अब सीधे 30 रुपए में बेचा जा रहा है। इससे शिव भक्तों की परेशानी भी बढ़ गई है। सामान्य दिनों में राम भवन स्थित शंकरगढ़ बाजार में अच्छा खासा फूल का कारोबार होता है। सावन शुरू होने के साथ ही यह आंकड़ा 5 गुना बढ़ गया है। मतलब फूलों की मांग दोगुनी हो गई है तो दुकानदारों का भाव 5 गुना बढ़ गया है। फूलों के साथ ही बेलपत्र धतूरा और अकवन की कीमत में भी तेजी आई है। बताते चलें कि जन्म से लेकर मृत्यु तक धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर राजनीतिक गलियारे तक मंदिर से लेकर विवाह तक हर संभव सभी जगह पर ताजे फूलों का उपयोग किया जाता है। ऐसे में फूलों की कीमत आसमान छू रही है। जिसके चलते लोगों को बढ़ी हुई महंगाई से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में भले ही फूल के दाम न बढ़े हों लेकिन बात की जाए शंकरगढ़ बाजार की तो यहां की फूल मंडी अन्य बाजारों की तुलना में हर वक्त दो गुना बढ़ी हुई रहती है। इसकी खास वजह यह है कि राम भवन चौराहा बाजार के अलावा शिवराजपुर, रानीगंज, लाइन पार शंकरगढ़ बाजार में कहीं भी फूलों की दुकान नहीं है जिससे गिने चुने एक ही परिवार के दो-तीन दुकान राम भवन चौराहे पर होने से इन दुकानदारों का भाव बढ़ा हुआ है। माला फूल लेते समय इन दुकानदारों से कीमत को लेकर पूछने पर अक्सर ग्राहकों से फूलों के दुकानदार मारपीट पर भी बात-बात में उतारू हो जाते हैं। हाला कि धनतेरस दीपावली जैसे विशेष त्योहारों पर फूल मालाओं की तमाम दुकानें देखने को मिलती है मगर जैसे ही विशेष पर्व और त्योहार खत्म होते हैं वैसे ही तमाम दुकानें भी बंद हो जाती है। ऐसे में गिने चुने राम भवन चौराहे पर फूलों के दुकानदारों का भाव बढ़ना लाजिमी है।