जाग्रति अभियान के तहत विद्यार्थियों को दी अपराध व कानून की जानकारी

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 12 जुलाई। कुस्तला कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शुक्रवार को राजस्थान पुलिस के ऑपरेशन जागृति के प्रथम चरण के अन्तर्गत बालक – बालिकाओं को यौन अपराध से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों को अपराध एवं कानून के बारे में जानकारी दी गईं। प्रधानाचार्य उदय सिंह मीना ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के नेतृत्व में गठित एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम में शामिल सहायक उपनिरीक्षक सैयद अंसार अली, महिला कांस्टेबल ममता सिंह, पूजा चौधरी, उर्मिला शर्मा व नगीना चौधरी ने विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट, नवीन कानूनों सहित महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर गठित एंटी रोमियो स्क्वायड दल द्वारा किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को आधुनिक युग में हो रहे साइबर क्राइम, यातायात नियम का स्वयं की सुरक्षा के लिए पालन करने के बारे में बताया गया। वहीं दल सदस्यों ने विद्यार्थियों को महिला अपराधों और छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करने, आत्मरक्षा के लिए ताईक्वांडो, जूडो कराते सीखने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य उदय सिंह मीना ने विद्यार्थियों को नियमों का पालन करना जरूरी बताते हुए बताया कि घर से स्कूल और स्कूल से घर जाते समय छात्र-छात्राएं यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम में लोग धोखाधड़ी कर छल पूर्वक आपका मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड गुप्त नंबर लेकर बैंक खातों को हैक कर राशि हड़प लेते हैं। अनजान व्यक्ति को कभी अपने एटीएम नंबर पिनकोड, गोपनीय नंबर कभी नहीं बताना चाहिए। ताकि साइबर क्राइम से बच सकें। सहायक उपनिरीक्षक सैयद अंसार अली ने बताया कि समाज में घटित होने वाले महिला अपराधों पर रोक लगाने के लिए छात्राओं को भी निर्णायक भूमिका निभानी होगी। यदि कोई महिला, छात्रा हिंसा या गैगरेप की शिकार हो जाती हैं तो अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस व कानून का सहारा लेना होगा। तभी समाज में इस तरह के महिला अपराधों में निश्चित रूप से कमी आएगी।
कार्यक्रम पश्चात टीम द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य मनुदेव सिंहल, व्याख्याता सुरेश चन्द माली, अध्यापक ओम प्रकाश मीना, विधि शर्मा, बीसीआई कृतिक जैन वरिष्ठ सहायक आशीष यादव व लेखनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!