विधिक जागरूकता शिविर में लॉ स्टूडेंट्स को दी गई विधिक सेवाओं की जानकारी


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में लॉ स्टूडेंट्स को दी गई विधिक सेवाओं की जानकारी

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव समीक्षा गौतम के निर्देशन में आज दिनांक 14.01.2025 को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह विधि महाविद्यालय सवाई माधोपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजित जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता एवं मास्टर ट्रेनर अभय कुमार गुप्ता द्वारा विधि छात्रों को महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के संरक्षण, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, दहेज उत्पीडन, सम्पति अधिकार, विवाह कानून आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही नालसा (मानसिक रूप से बीमार एवं बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2024, नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) योजना 2024 तथा नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 के संबंध में जानकारी प्रदान कर उक्त योजनाओं के कार्यान्वयन में विधिक सेवा प्राधिकरणों की भूमिका, उक्त योजनाओं के तहत प्राप्त विधिक सहायता आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विधि महाविद्यालयों के लिए कनेक्टिंग विद द कॉज शीर्षक के तहत संचालित रील एवं लघु फिल्में बनाने की प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्रदान कर विधि छात्रों को नालसा की उक्त योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए रचनात्मकता और नवाचार के साथ कानूनी जागरूकता बढाने के लिए रील एवं लघु फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में शाही लवाजमें के साथ निकाली गणगौर की सवारी, 400 वर्षों से चल रही है परंपरा

इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार वर्मा डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं अक्षय सिंह राजावत असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने विधि छात्रों को प्रतियोगिता के उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विधि छात्रों की रचनात्मकता और सहभागिता का उपयोग करके रील एवं लघु फिल्में जैसे आधुनिक और प्रभावी माध्यमों के जरिये कानूनी जागरूकता को बढावा देना है। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश सोनी, ऑफिस सुपरिडेंट महेन्द्र यादव एवं अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now