सड़क सुरक्षा माह: बीएसएल लि रोड़ सेफ्टी कार्यक्रम में दी यातायात नियमों की जानकारी


वाहन के सुरक्षा उपकरणों की पूर्ण रूप से जांच कर वाहन का करे संचालन: विवेक सिरोठा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जागरूकता के लिए शुक्रवार को जिले के बीएसएल लि. में रोड सेफ्टी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक विवेक सिरोठा ने उपस्थित श्रमिकों एवं अधिकारियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए फर्स्ट रेस्पॉडर्स, गुड सेमेरिटन जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया व सभी प्रकार के वाहनों के सुरक्षा उपकरणां की भी जानकारी दी। किसी भी प्रकार के वाहन के संचालन के पहले उस वाहन के सुरक्षा उपकरणों की पूर्ण रूप से जांच करने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करें एवं दोपहिया वाहन पर हेलमेट एवं चैपहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगायें। कार्यक्रम के दौरान बीएसएल लि. के एचआर एवं आईआर संजय त्रिपाठी, एजीएम रामदयाल जाट तथा परिवहन कार्यालय के दिवाकर शर्मा उपस्थित रहें। परिवहन निरीक्षक राघवेन्द्र राणावत ने जवाहर नवोदय विद्यालय हुरडा में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में परिवहन निरीक्षक ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की वीडियों के माध्यम से जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र गुप्ता उपस्थित रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now