सेवती खुर्द में जागरूकता कार्यक्रम में दी विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी


सवाई माधोपुर 21 मार्च। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सवाई माधोपुर की ओर से शुक्रवार को खण्डार ब्लॉक के सेवती खुर्द में रा.उ.प्रा.वि. परिसर में जागरूकता संगोष्ठी, रैली और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी नेमीचंद मीणा ने विभागीय गतिविधियों और केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने संविधान के 75 वर्ष पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, शहीद दिवस विश्व जल दिवस, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वच्छता की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय की प्रधानाध्यपीका पिंकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संदीप कुमार वर्मा रामनरेश मीणा मोर सिंह गुर्जर मुकेश बैरवा आशा कार्यकर्ता कमल मीणा कंचन देवी किशकिनधा विमला देवी इत्यादि ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रैली व सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now