त्रिनेत्र गणेश मेले में भण्डारा संचालन के लिए बैठक आयोजित
सुरक्षा एवं स्वच्छता की थीम पर होगा त्रिनेण गणेश मेला का भव्य आयोजन
सवाई माधोपुर, 6 सितम्बर। रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश जी का तीन दिवसीय मेला 18 से 20 सितम्बर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य मेला 19 सितम्बर को होगा। मेले की तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को भण्डारा संचालकों, व्यापार संगठनों के साथ जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि गणेश मेले में भंडारा लगाने के लिए कई भक्त आगे आ रहे हैं। यह सभी के लिए आवश्यक है की प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए भंडारे का संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान भण्डारों संचालकों को स्वच्छ भण्डारा के साथ ही भण्डारा स्थल साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे ताकि दूसरे जिले एवं राज्यों से आने वाले श्रद्धालु यहां की अच्छी छवि लेकर जाएं। साथ ही उन्होंने भण्डारा संचालकों को अपने-अपने भण्डारों कम से कम तीन-तीन डस्टबिन रखने के साथ ही 5 सफाई कर्मी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने भण्डारा संचालकों को रोड़ पर आमने-सामने भण्डार नहीं लगाने के निर्देश दिए ताकि भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को आवागमन में असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गंदगी फैलाने वाले भण्डार संचालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने सभी भण्डारा संचालकों को भोजन प्रसादी बनाने में उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री का उपयोग करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भण्डारा लगाने वालों को दशहरा मेले के अवसर पर दशहरा मैदान में सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर मेले के दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाने, विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने, गणेशधाम स्थित शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था दुरस्त करवाने, कचरा संग्रहण हेतु अतिरिक्त कचरा संग्रहण वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना को दिए।
भण्डारा संचालक, व्यापार संगठन से मांग सुझाव:- जिला कलक्टर ने कहा कि गत वर्ष के सफल आयोजन के पश्चात पिछले वर्ष रही कुछ कमियों को दूर करने के लिए आप सभी के सुझाव अति महत्वपूर्ण है। इस संबंध में उन्होंने आगामी बैठक में भण्डारा संचालकों, व्यापार संगठनों से अपने सुझाव आमंत्रित किए है।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने कहा कि त्रिनेत्र गणेश मेले के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ सीसीटीवी कैमरो से कड़ी निगरानी की जाएगी। मेले में यात्रियों की सुरक्षा के लिए दो डोर फ्रेम उचित स्थान पर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार पार्क के 1 किलोमीटर दायरे के अंदर डीजे बजाने पर पाबंदी है। साथ ही सभी भण्डारों स्थलों पर भी डीजी बजाने पर पूर्णयताः प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान अमरेश्वर कुण्ड में नहाने पर पूर्णयता प्रतिबंध रहेगा, इसके लिए अमेश्वर धाम पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ते की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, एसडीएम अनिल कुमार चौधरी, नगर परिषद् सभापति राजबाई बैरवा, विकास अधिकारी समय सिंह मीना सहित भण्डारा संचालक राजेश अग्रवाल, अभिनव योगी उपस्थित रहे