डीग 20 नबम्बर – राजस्थान राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर के तत्वावधान में बुधवार को तालुका विधिक सेवा समिति डीग के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरोज मीना के निर्देशन में पैनल अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने लाला मनोहर लाल खंडेलवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में विधिक शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान शिविर में उपस्थित छात्राओं तथा अध्यापक गणों को 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को बाल यौन उत्पीड़न,बाल तस्करी, बाल श्रम के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
तथा पीड़ित प्रति कर स्कीम पालनहार योजना,निशुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह, दहेज प्रथा, साइबर क्राइम आदि के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमित्रा,शारदा देवी, वर्षा पांडे, पायल, लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं स्थानीय विद्यालय स्टाफ मौजूद था।