संगठनात्मक बदलाव एवं आगामी कार्यक्रमों की दी जानकारी


कांग्रेस जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने की प्रेसवार्ता

सवाई माधोपुर 31 मार्च। कॉंग्रेस के सवाई माधोपुर जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज जिले के दौरे पर रहे। जहाँ उन्होंने जिला मुख्यालय पर एक मैरिज गार्डन में जिला कॉंग्रेस पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओ की बैठक ली। इसके साथ ही प्रेसवार्ता कर आगामी दिनों में कॉंग्रेस द्वारा किये जाने वाले संगठनात्मक बदलाव एंव सरकार के खिलाफ किये जाने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर मीडिया को जानकारी दी।
जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार वन स्टेट वन इलेक्शन के नाम पर नगर निकायों एंव पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं करा कर संविधान व कानून का उलंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निकायों एंव पंचायतीराज के चुनाव नही कराकर प्रशासन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों का अधिकार छीन रही है और ग्रामीण क्षेत्र के विकासकार्याे को अवरुद्ध करने का काम कर रही है। वहीं भाजपा सरकार नगर निकायों एंव पंचायतीराज संस्थाओं के परिसीमन एंव पुनर्गठन के नाम पर जनभावनाओं के बजाए राजनीतिक दुर्भावना के आधार पर सीमांकन कर वार्डाे का पुनर्गठन कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस नियम विरुद्ध कार्यवाही को काँग्रेस कभी बर्दाश्त नही करेगी और जनभावना को देखते हुऐ भाजपा द्वारा नियम विरुद्ध किये जा रहे कार्याे को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी। भारद्वाज ने कहा कि काँग्रेस आगामी दिनों में भाजपा सरकार को घेरने के लिए विस्तृत रणनीति बना रही है और जल्द ही जिला और प्रदेश स्तर पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि काँग्रेस को वन नेशन वन इलेक्शन से कोई एतराज नही है पर जो भी हो उसमें जन भावनाओ का ध्यान रखा जाए और नियम एंव संविधान के दायरे में काम किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस द्वारा अब हर स्तर पर संगठन में सुधार किया जाएगा और संगठन को मजबूत किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कॉंग्रेस जनों से खुलकर चर्चा की और जिले में कॉंग्रेस की मजबूत करने का आहवाहन किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now