वाद-विवाद, चित्रकला, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के माध्यम से भूजल संरक्षण के महत्व एवं उपायों के बारे में दी गयी जानकारी


वाद-विवाद, चित्रकला, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के माध्यम से भूजल संरक्षण के महत्व एवं उपायों के बारे में दी गयी जानकारी

प्रयागराज।यह संकल्प निभाना है-हर एक बूॅद बचाना है विषय बिन्दु जनपद के विभिन्न स्थानों पर भूजल सप्ताह के क्रम में मंगलवार को आंगनवाढ़ी केन्द्र खुल्दाबाद, ग्राम पंचायत दौलतपुर विकास खण्ड-बहरिया, आई0टी0आई0 नैनी, आंगनवाड़ी केन्द्र भावापुर, विकास खण्ड-बहादुरपुर एवं पूर्व माध्यामिक विद्यालय पुराना कटरा, प्रयागराज में वाद-विवाद,चित्रकला, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम किये गये। जल संरक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को घरेलू कार्यो को करते समय जल की बचत करने में उनकी भूमिका से अवगत कराया गया। छोटी-छोटी टोली में घर-घर जाकर जल संरक्षण एवं संचयन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गोष्ठी की गयी तथा पम्पलेट, इत्यादि का वितरण किया गया। भूगर्भ जल विभाग के कार्मिकों ने शहरी क्षेत्र में जल स्तर में अत्यधिक गिरावट से जन-मानस को भविष्य में होने वाली समस्या तथा जल संरक्षण के महत्व एवं उपायों से अवगत कराया। इसी क्रम में चन्द्रशेखर आजाद पार्क से विकास भवन तक प्रभात फेरी का आयोजन कल 19 जुलाई 2023 को प्रातः 9 बजे से किया जायेगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now