विवेकानंद महाराज ने धीरेन्द्र शास्त्री से रतलाम में की चर्चा
बांसवाड़ा|मध्य प्रदेश के रतलाम में आये बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री को 30 अप्रैल से 2 मई तक जिले के लिमथान में प्रस्तावित 108 कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ में आने का न्यौता दिया है। स्वामी विवेकानंद महाराज ने शास्त्री से हेली पेड पर मुलाकात कर लिमथान के ऐतिहासिक स्थल की जानकारी दी एवं अनुष्ठान में आने का आग्रह किया। डीपी ज्वेलर्स के कार्यक्रम में आये बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री महाराज को बांसवाड़ा में 52 ट्रकों में पकड़े गए गो वंश को कसाइयों से और बूचड़ खानो से बचाने के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कराने का आग्रह किया। बागेश्वर सरकार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर उक्त मामले में कार्यवाही कराने की बात कही। उन्होंने घटना की निन्दा करते हुए गो वंश बचाने हेतु बांसवाड़ा जिले के गो भक्तो के उत्साह पर बधाई दी। इस अवसर पर परशुराम जयंती से शंकराचार्य जयंती तक होने वाले ऐतिहासिक 108 कुंडीय विराट श्री विष्णु महायज्ञ, 11000 कलश यात्रा के दिन लिमथान धाम पर आने का निमंत्रण दिया गया। शास्त्री जी ने धार्मिक अनुष्ठान में आने का आश्वासन देते हुए आयोजन के निर्विघ्न सम्पन्न होने के लिए बालाजी महाराज का आशीर्वाद दिया। उन्होंने बांसवाड़ा जिले के सर्व सनातन हिंदू समाज को भव्य दिव्य आयोजन की ह्रदय पूर्ण अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर विवेकानंद महाराज के साथ लिमथान महायज्ञ के संयोजक विनोद पानेरी भी उपस्थित रहे।