सचल विधिक जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को दी जानकारी


डीग 22 मई|राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में सचल विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत डीग जिलें के गांव बहताना, खोहरी, नगला भदई में गली गली विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को विभिन्न कानूनो की जानकारियां दी गई।
इस दौरान विधिक जागरूकता टीम प्रभारी आनंद प्रकाश पटेल द्वारा लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता महिलाओं के अधिकार,लोक अदालत का महत्व लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, मृत्यु भोज प्रतिषेध अधिनियम ध्वनि प्रदूषण निरोधक कानून, श्रमिकों के अधिकार और उनके कल्याण बाल श्रम परिषद अधिनियम अधिनियम, पोक्सो एक्ट, पीसीपीएनडीटी एक्ट सहित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बाबू सिंह, मोबाइल ओम प्रकाश यादव मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  7 से 9 फरवरी तक भीलवाड़ा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now