ओवर चार्जिंग पर लगाई पेनल्टी
सूरौठ। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की टीम ने कस्बा सूरौठ में संचालित ई-मित्र केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ ई मित्र कियोस्कों पर आम जन से ओवर चार्जिंग किए जाने पर संचालकों को नोटिस जारी किया गया तथा पेनल्टी लगाई गई।
आईटी विभाग से जुड़े वीपी सिंह मीणा भुकरावली ने बताया कि विभाग के ब्लॉक प्रोग्रामर भूपेंद्र महावर एवं सूचना सहायक कैलाश महावर ने सूरौठ तहसील मुख्यालय पर संचालित ई मित्र केंद्रों का निरक्षण किया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की टीम ने ई मित्र संचालकों को अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट एवं ब्रांडेड बैनर लगाने के निर्देश दिए। ईमित्र दुकानों पर रेट लिस्ट, ब्रांडेड बैनर उपलब्ध नही होने एवं ओवर चार्जिंग पर ई मित्र कियोस्क संचालकों को नोटिस जारी किए गए एवं आवश्यक पेनल्टी लगाई गई। ईमित्र संचालकों को गवर्नेस की सुविधा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर आमजन को सेवा देने के निर्देश दिए। बताया गया कि ईमित्र केंद्रों पर वर्तमान में खाद्य सुरक्षा वाले राशनकार्डो में नए सदस्यों के नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है।