सवाई माधोपुर |सोमवार को ग्राम पंचायत ओडीआई में द्वितीय साक्षरता केंद्र का अन्वेषण किया गया जिसमें क्रिसिल फाउंडेशन मनिवाइज साक्षरता केंद्र द्वारा जानकारी साझा की गई।फिल्ड कॉर्डिनेटर अशोक कुमार माली ने बैंकिंग लोकपाल, सुकन्या समृद्धि योजना व साइबर क्राइम के बारे में जानकारी साझा की।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सरपंच (प्रसासक), BDO जोधराज गुर्जर, LDC हेमराज मीणा, BC राजेश बेरवा सहित 50-60 महिला पुरुष मौजूद थे।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।