पंचायत में कीचड़ उपचार और सफाई कार्यों के लाखों रुपए स्वीकृत सफाई नहीं करा रहा सरपंच
आम रास्तों में कीचड़ व जल भराव से राह मुश्किल
तहसील क्षेत्र तलावड़ा की ग्राम पंचायत कुनकटा कलां में आम रास्तों में कीचड़ व जलभराव होने के कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि रास्तों में कीचड़ व जलभराव हो गया है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में सरपंच विश्राम भोपा और ग्राम विकास अधिकारी हरी माली को कई बार अवगत करा दिया गया है लेकीन कोई कदम नहीं उठाए गए।
ग्रामीणों ने बताया कि कीचड़ उपचार और सफाई कार्यों के लाखों रुपए स्वीकृत कराने के बाद भी ग्राम पंचायत कुनकटा कलां के ये आलम है। पैदल निकलना भी दुभर हो रहा है। गांव के मुख्य मार्ग में, बैरवा बस्ती,माली मौहल्ला, गुर्जर मौहल्ला,स्कूल रास्ता, नंदपुरा मार्ग, मीनापाडा रास्ते में जगह जगह कीचड़ और गंदगी हों रही हैं। ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास अधिकारी अनीता मीणा से सरपंच विश्राम भोपा एवं ग्राम विकास अधिकारी हरी माली पर कार्यवाही करने एवं ग्राम पंचायत की सुध लेने की मांग की।