सडक डिवाइडर मे मोटर साईकिल स्लिप होने पर घायल


सडक डिवाइडर मे मोटर साईकिल स्लिप होने पर घायल

डीग, देर रात्रि डीग हॉस्पिटल के क्वार्टरों के पास एक बाइक सवार सड़क पर डिवाइडर के गड्ढे में फसने की वजह से बाइक सवार हुआ गंभीर घायल जानकारी के अनुसार बाइक सवार एक महिला सवारी के साथ जा रहा था। तभी डिवाइडर के गड्ढे में बाइक के फिसलने से बाइक सवार हुआ घायल। घायल युवक को राहगीर लेकर आए राजकीय चिकित्सालय में घायल वीरेंद्र उर्फ गुड्डू जाती ठाकुर निवासी इकरन जिसे राजकीय चिकित्सालय में कराया भर्ती। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त डिवाइडरों के सड़क में जो गड्डे हैं उनकी वजह से रोजाना बाइक सवार हो रहे हैं घायल और कई बार लोगों ने इसके बारे विधायक व स्थानीय नगर पालिका प्रशासन को लिखित में दे चुके हैं शिकायत मगर पीडब्ल्यूडी विभाग व स्थानीय प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान जिसकी वजह से आज भी फिरहादसा ।


यह भी पढ़ें :  सर्व सनातन हिंदू समाज की दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now