इनोवा कार और ट्रैक्टर में हुई जोरदार भिड़ंत दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ा कटरा के पास प्रयागराज बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 शनिवार को ट्रैक्टर और इनोवा कार की आपस में टक्कर हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जोरदार टक्कर से दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही की बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चोटिल व्यक्ति को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ भेज कर प्राथमिक उपचार करवाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और इनोवा कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now