टेस्ट सीरीज में श्रेष्ठ परिणाम पर विद्यार्थियों का सम्मान
लालसोट 7 दिसम्बर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खोहरा पाड़ा लालसोट में नवाचारों के तहत कक्षा 8 के लिए टेस्ट सीरीज की शुरुआत की गई थी, जिसमें लगातार 5 टेस्ट में बाजी मार कर संपूर्ण टेस्ट सीरीज में टॉप करने वाले कक्षा 8 के विद्यार्थी कनिका जांगिड़, नव्या शर्मा, गोलू सैन, देव शर्मा, तनिजा बानो का सम्मान किया गया।
टेस्ट सीरीज के संयोजक श्रीकांत शर्मा ने बताया की गणित, इंग्लिश, विज्ञान विषय की टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई हैं जिसमें सर्वप्रथम गणित विषय के परिणाम जारी किए गए है, जिसमें कनिका जांगिड़ ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, नव्या शर्मा ने द्वितीय स्थान, गोलू सैन तृतीय स्थान, नव्या शर्मा ने चतुर्थ स्थान, तनिजा बानो ने पंचम स्थान प्राप्त किया हैं।
प्राचार्य चेतना बंशीवाल ने बताया की बोर्ड परीक्षा के तहत प्रतिदिन टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है, जिसमें बोर्ड परीक्षा पर आधारित टेस्ट सीरीज के माध्यम से दोहरान करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की कक्षा 8 में गणित विषय की टेस्ट सीरीज में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी होना गर्व की बात है। इस अवसर पर महेश शर्मा, शायर, कविता शर्मा, अमित शर्मा, गोविंद सहाय शर्मा, दिनेश शर्मा, शोभा रानी शर्मा, प्रतिभा शर्मा उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।