सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अभिनव पहल


वाहनों पर दिखेगा ‘‘पशुओं पर दया करो” स्लोगन

बामनवास। सड़कों पर दौड़ते सार्वजनिक परिवहन के वाहनों पर पशु कल्याण से जुड़ा एक सशक्त संदेश नजर आएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों को आदेश जारी किया है कि सभी बसों और सार्वजनिक वाहनों पर “Be Kind to Animals” (पशुओं पर दया करो) स्लोगन को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए। केन्द्र सरकार का यह फैसला पशुओं के प्रति दयालुता बढ़ाने और सड़क पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। जो प्रसंशा करने योग्य है l अल्पसंख्यक वर्ग का जैन समुदाय और राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् इस निर्णय का स्वागत करता है l

इस अवसर पर श्रमण डॉ पुष्पेंद्र मुनी ने बताया कि केंद्र द्वारा संविधान के अनुच्छेद 51A{g} के तहत,हर नागरिक पर प्राकृतिक पर्यावरण और जीव-जंतुओं की रक्षा करने का कर्तव्य है। इसी उद्देश्य से पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 लागू किए गए हैं। राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया की पशुओं पर दया करो संदेश को और प्रभावी बनाने के लिए,मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है l यह स्लोगन को 150 मिमी ऊंचाई के अक्षरों में बसों के बाहरी हिस्से पर लिखा जायेगा,ताकि यह आसानी से आमजन द्वारा पढ़ा जा सके। इसे पेंट या स्टिकर के रूप में लगाया जा सकता है। आगामी 1 अप्रैल 2025 से यह नियम सभी सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें :  Bharatpur : राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन सहित न्यायालयों में लंबित कई प्रकरणों का निस्तारण हुआ

परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया ने बताया की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अभिनव पहल से आमजन में पशु कल्याण को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और सड़क पर आवारा या घरेलू जानवरों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी। इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के सभी पदाधिकारियों ने इस अभिनव पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री नितिन जयराम गडकरी,राज्यमंत्री अजय टम्टा,हर्ष मल्होत्रा,सचिव वी. उमाशंकर तथा अवर सचिव एस.के.जीवा का आभार प्रकट किया l

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now