संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, आला अधिकारियों ने वजीरपुर उपखण्ड के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का मिलकर निरीक्षण कर उचित निर्देश दिए । जिसमें जिलाधिकारी अंजली राजोरिया, उपजिला अधिकारी गुरू प्रसाद, पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, थाना अधिकारी श्रवण कुमार पाठक, तहसीलदार प्रवीण गुप्ता सहित अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से निरीक्षण किया। वजीरपुर थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर, राजकीय उमावि बड़ौली, राउमावि मीणा बड़ौदा, राउमावि श्यारौली, राउमावि सेवा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिशा निर्देश प्रदान किये। वही शत प्रतिशत मतदान कराने व वोटिंग संबंधित समस्या पर विस्तार से चर्चा की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।