ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के कमीशनिंग का किया निरीक्षण


ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के कमीशनिंग का किया निरीक्षण

भरतपुर, 17 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के तहत जिले में 25 नवम्बर को होने वाले चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने एमएसजे कॉलेज में चलाये जा रहे ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के कमीशनिंग का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों की सुरक्षा एवं कार्यप्रणाली के प्रति सम्बंधित कार्मिकों को सजगता बरतते हुए ईवीएम की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझने व सुरक्षा सम्बंधी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी व ईवीएम सुरक्षा में लगे अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम व वीवीपेट का मूवमेंट सुरक्षा घेरे में तथा आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप की जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप निर्धारित एसओपी की पालना सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी एवं ईवीएम तैयारी, वितरण एवं संग्रहण प्रकोष्ठ के प्रभारी कमलराम मीना सहित समस्त रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  महिला चिकित्सक का बच्चों से लगाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now