विद्यालयों के मरम्मत कार्यों, आधारभूत सुविधाओं एवं संसाधनों के संरक्षण हेतु अधिकारियों द्वारा निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने मंगलवार को गंगापुर सिटी क्षेत्र के विभिन्न राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर विकास एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदपुरा गंगापुर सिटी में जनसहभागिता से चल रहे मरम्मत कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि भवन की समुचित तराई सुनिश्चित की जाए। साथ ही विद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर प्रस्तावित नए भवन निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण कर ग्रामीणों की उपस्थिति में सीमा चिन्हांकन के लिए पत्थर गाड़ने के निर्देश दिए। विद्यालय में बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर उपस्थित कनिष्ठ अभियंता, गंगापुर सिटी से वार्ता कर आवश्यक सुधारात्मक कार्य तत्काल प्रारंभ करने को कहा गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीणा पाड़ा, गंगापुर सिटी के निरीक्षण में नवीन स्वीकृत कक्ष निर्माण के लिए पुराने जीर्ण-शीर्ण कक्षों के डिस्मेंटल का प्रस्ताव शीघ्र कार्यालय भेजने के निर्देश दिए गए।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय क्रमांक 3, नसिया, गंगापुर सिटी के निरीक्षण में अनुपयोगी पाटोर एवं अन्य कबाड़ सामान के निस्तारण हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व विद्यालय की मूल्यवान सामग्री को सुरक्षित स्थान पर रखने हेतु विद्यालय प्रशासन को सतर्क किया गया। विद्यार्थियों की प्रगति को ध्यान में रखते हुए वर्कबुक पूर्ण करवाने के निर्देश भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर भगवान माली, अति प्रशासनिक अधिकारी ने विद्यालय से संबंधित स्टोर सामग्री का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  पेट्रोल पंप पर लूट करने के मामले में 1 माह से फरार बदमाश गिरफ्तार
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now