बामनवास|आज दिनांक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामनवास का अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर डॉक्टर अनिल जैमिनी के द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामनवास पर की गई तैयारी का जायजा लिया गया जिसमें लू- ताप घात के मरीजों के लिए अलग से ओ.आर.एस. कॉर्नर व मरीज वार्ड, लेबर रूम, बच्चा वार्ड, डीडीसी, लैब इत्यादि का जायजा लेकर मरीज को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया एवं निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा अतिरिक्त निदेशक को महिला स्टाफ (स्टाफ नर्स) एवं महिला चिकित्सक नियमित लगाने की मांग की गई, साथ ही बताया कि बारिश के दौरान भवन में 1- 2 फिट पानी का भराव भवन के अंदर तक हो जाता है जिसके कारण मरीज व कार्मिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों को मौके पर आश्वासन दिया एवं जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों को देखते हुए शीघ्र महिला चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ लगाने के निर्देश दिए जल भराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रस्तावित नवीन भवन का कार्य जल्दी चालू कर लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा साफ सफाई पर ब्लॉक सीएमएचओ को नियमित साफ सफाई के दिए निर्देश इस दौरान संस्थान पर निरीक्षण के दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदकिशोर बोहरा सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा, सियाराम, मुकेश चंद मीणा, दिलीप, लखन, रमा मंगल, रितु, सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे|


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।