सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति द्वारा जिला न्यायालय परिसर का निरीक्षण

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 12 अप्रैल। उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश बी.आर. गवई व राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश समीर जैन द्वारा सवाई माधोपुर मुख्यालय पर स्थित जिला न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया गया।
जिला न्यायालय के प्रशासनिक प्रोटोकोल अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि माननीय न्यायाधिपति के मुख्यालय पर पधारनें पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा जिला एवं सैशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान न्यायाधिपतियों द्वारा न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर न्यायालय परिसर की साफ-सफाई व कार्य व्यवस्था देख प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यालय पर कार्यरत न्यायिक अधिकारीगण एस.के. पाराशर, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, महेन्द्र कुमार ढाबी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती भावना भार्गव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्रीमती ज्योति सिंह मीना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती कृष्णा राकेश कांवत, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती किरण प्रजापत, अति. सि. न्या. एवं न्या. मजि. सं. 01 तथा श्रीमती अनिता रजवानिया, अति. सि. न्या. एवं न्या. मजि. सं. 02 के साथ मीटिंग ली तथा न्यायिक अधिकारीगण को अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान दिए।
अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर द्वारा भी एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्रीदास सिंह राजावत व सचिव जयराज सिंह राजावत द्वारा न्यायाधिपति व जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना को साफा पहनाकर व मोमेन्टो भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम गोयल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पारसमल जैन, गिर्राज तेहरिया, रविन्द्र सिंह हाडा, कैलाश सिंह राजावत, भोला शंकर शर्मा, कमलेश जैन, श्रीमती सरला जैन, महेन्द्र वर्मा, कमलेश जैन एवं बृजेन्द्र विजयवर्गीय, राधामोहन शर्मा, आशीष जैन, राधेश्याम वैष्णव, मुकेश तेहरिया, विनोद अग्रवाल इत्यादि बडी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!