शिवाड़ शिवरात्रि मेले में किया खाद्य दुकानों का निरीक्षण


सवाई माधोपुर 25 फरवरी। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शिवाड़ में आयोजित हो रहे शिवरात्रि मेले में पर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा दल द्वारा शिवाड़ में मंगलवार को सघन निरीक्षण किया गया। मेले में विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ता कचौड़ी, पकौड़ी व नमकीन को तलने में काम में लेने वाला एक ही तेल बार-बार काम में ले रहे थे जिसको टीपीसी मीटर से चेक करने पर टीपीसी वैल्यू सामान्य से अधिक मिलने पर 10 लीटर से ज़्यादा तेल मौके पर नष्ट कराया तथा दोबारा इसकी पुनरावृति ना हो इसके लिए पाबंद किया गया।
मेले में विभिन्न मिठाई व जलेबी बना रहे खाद्य कारोबारकर्ता जलेबी में रंग मिला रहे थे, ऐसी रंग वाली 7 किलो जलेबी को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। पतासी के तीन ठेलो का निरीक्षण करने पर तीनों पर ही चटक हरा कलर मिला हुआ पानी, पताशी खिलाने के लिए काम में लिए जा रहा था। विभगिय दल द्वारा 25 लीटर हरे पानी को भी मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके साथ ही सूजी, नमक व नमकीन के नमूने लिए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now