भीलवाडा। सेवाश्रम संस्था की ओर से संचालित बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास गृह एवं विशेष विद्यालय का सचिव गिरीश अग्रवाल ने आकस्मिक निरीक्षण किया। अग्रवाल ने बच्चों से मुलाकात के साथ ही उनके बिस्तर, पलंग, सोने, खाने और रहने की व्यवस्था एवं स्टाफ के कामकाज की जानकारी ली। बच्चों से कोई परेशानी तो नहीं है इस बारे में पूछा। इस मौके पर संरक्षक गोविंद प्रसाद सोडाणी, आशा काबरा आदि मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया की हॉस्टल में बेहतर व्यवस्था होने के चलते नामांकित बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।