पुलिस महानिरीक्षक ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाला अपना वोट


पुलिस महानिरीक्षक ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाला अपना वोट


भरतपुर, 18 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के तहत पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित डाक मतपत्र के सुविधा केन्द्र पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने सुविधा केन्द्र पर भरतपुर-डीग जिले की सातों विधानसभावार बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
पुलिस महानिरीक्षक ने 25 नवम्बर को मतदाताओं एवं आवश्यक सेवाओं के कार्मिकों एवं सम्बंधित मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में पोस्टल बैलेट के माध्यम से लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल एवं सीईओ जिला परिषद दाताराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिर्राज सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  बडोदिया में भामाशाहो ने किया तपस्वीयों का सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now