पुलिस महानिरीक्षक ने जयशंकर टाईगर क्लब के ताइक्वांडो में साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट प्राप्त खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन


मार्शल आर्ट के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में अपने आप को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं:- राहुल प्रकाश

भरतपुर| पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर राहुल प्रकाश ने अपने कार्यालय में जयशंकर टाईगर क्लब के खिलाड़ियों को साउथ कोरिया से प्राप्त ताइक्वांडो खेल में ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित की गई। जिसका आयोजन राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मार्गदर्शन में किया गया। परीक्षा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार एवं राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सैनी व सचिव लक्ष्मण सिंह हाडा के सानिध्य में ली गई। टाईगर क्लब के ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों ने भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में अपने कर्तव्य दिखाए, जिसे देखकर पुलिस महानिरीक्षक अत्यंत प्रभावित हुए उन्होंने जयशंकर टाईगर क्लब के खिलाड़ियों को विलक्षण प्रतिभा का धनी बताते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान क्लब के कराटे संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अन्नपूर्णा रसोई के निर्देशक विष्णु दत शर्मा, भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा, टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर एवं ब्राह्मण समाज राजस्थान भरतपुर के जिलाध्यक्ष हरीश पाठक व अन्य पदाधिकारियों ने भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश का पटका, गुलदस्ता एवं क्लब का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित खिलाड़ियों में ऐश्वर्या शर्मा द्वितीय डिग्री ब्लैक बेल्ट,दीक्षा सिंह,आदित्य सिंह, राम्या शर्मा को प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट प्राप्त हुई एवं इंडियन ताइक्वांडो नेशनल रेफरशिप प्रमाण पत्र पीयूष जयशंकर टाइगर एवं दीप्ति शर्मा को दिया गया। इस क्लब से पूर्व में भरतपुर संभाग से सबसे कम उम्र में साउथ कोरिया से ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले ऐश्वर्य शर्मा एवं जापान से कराटे खेल में भरतपुर की प्रथम महिला ब्लैक बेल्ट नेहा शर्मा को खिताब मिल चुका है, जिन्होंने राजस्थान एवं भरतपुर जिले का नाम रोशन किया। यह संस्था 1982 से निरंतर खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रही है और भरतपुर जिले की बेटियों को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक के निजी सचिव एवं जयशंकर टाईगर क्लब के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी विष्णु शर्मा ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं पदाधिकारी को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर क्लब में आकर भरतपुर मार्शल आर्ट के संस्थापक स्वर्गीय जयशंकर टाईगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने क्लब में आतिशबाजी की और मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा,उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,वरिष्ठ खिलाड़ी नेहा शर्मा,सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर,भरतपुर ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर,जूडो के वरिष्ठ खिलाड़ी पोहप सिंह जादौन,पहलवान योगेश लवानिया,ताइक्वांडो सचिव व महिला प्रशिक्षक दीप्ति शर्मा,मां अन्नपूर्णा के अध्यक्ष हरीश पाठक,क्लब के नेशनल यूनिवर्सिटी खिलाड़ी लवली माहौर,चारु शर्मा,राहुल जाटव,तुषार पठानिया,गौरव शुक्ला,अमन जाटव,प्रबल लवानिया, तन्मय शर्मा,शांतनु राजपूत,शौर्य सिंह, रौनक,युवराज सिंह आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now