लाइंस क्लब डायमंड का अधिष्ठापन समारोह आयोजित


नए अध्यक्ष डॉ० जनकबाबू सहित कार्यकारणी को दिलाई शपथ

भरतपुर|लायन्स क्लब भरतपुर डायमंड का 19 वां अधिष्ठापन समारोह सतना मध्यप्रदेश के पूर्व प्रांत पाल सत्येन्द्र शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रांत सुमेर जैन थे, समरोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन राम कुमार गुप्ता , जोन चेयरमैन राजेन्द्र सिंघल थे।
कार्यक्रम संयोजक डा. राकेश सोलंकी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में डा जनकबाबू शर्मा को अध्यक्ष, सुरेश सुनार, बृजेश अग्रवाल, श्रीमती मीरा गोयल को उपाधक्ष, दिनेश शर्मा को सचिव, उपेंद्र अग्रवाल को सह सचिव, मुरारी लाल गुप्ता को कोषाधक्ष, पंकज बंसल को निवर्तमान अध्यक्ष, सुशील कंसल को टेल ट्विस्टर, शिवराज चौहान को टेमर, ओमप्रकाश गुप्ता को एडमिन, शंकर गुप्ता को मार्केटिंग, विष्णु गोयल को एलसीआईएफ, मोहन माहेश्वरी, राकेश गुप्ता, सुभाष जयंती वाले, कपिल गुप्ता, राकेश बंसल,शिवलहरी शर्मा, राजेन्द्र सिंघल को संरक्षक, सुभाष अग्रवाल, कपूर गोयल,धनेश गुप्ता,राजेश गुप्ता,मोहन महावार, ओमप्रकाश गुप्ता एडवोकेट, मदन मोहन चौहान,अरुण गुप्ता, राजेन्द्र गर्ग, दीपक धुवलिया, डा राकेश सोलंकी, रविन्द्र अग्रवाल को डायरेक्टर हरिओम बंसल, सुरेश गर्ग, श्रीकृष्ण भगवान, मुकेश बगरवाला को चैयरमैन मेंबरशिप की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि सुमेर जैन ने क्लब में शामिल हुए नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई।
समारोह में राकेश गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, मोहन माहेश्वरी का इंटरनैशनल पिन लगाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन राकेश गुप्ता ने तथा आभार दिनेश शर्मा ने किया। इस मौके पर युवा व्यवसाई नवीन पाराशर , बरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा, कांग्रेस नेता अशोक ताम्बी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now