निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के मौके पर दिए निर्देश


गड्ढे पड़े होने के चलते सड़क पर वाहन चलाने में आ रही थी दिक्कत

गंगापुर सिटी |अंबेडकर धर्मशाला से रामबाग तक निर्माणाधीन सड़क का सभापति शिवरतन अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया।
मौके पर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधी अतुल मुद्गल, कनिष्ठ अभियंता सुरेश शर्मा, ठेकेदार प्रतिनिधि सुरेन्द्र कटारिया मौजूद रहे।
सभापति ने मौके पर पाया कि सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है।सभापति ने निरीक्षण के दौरान चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए सामग्री की जांच की एवं निर्माण सामग्री के अनुपात को सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान नागरिकों ने भी सभापति को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस पर सभापति ने जल्द ही समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया।
एवं बताया की जल्द ही लोगों को इसकी सुविधा भी मिल जाएगी। इससे पहले सड़क पर काफी गड्ढे पड़े हुए थे। इस कारण वाहन हिचकोले खाकर आवाजाही करते थे। रात के समय दोपहिया वाहन चलाने में काफी समस्या आती थी। कई बार दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का भी शिकार हुए। इससे हॉस्पिटल एवं रेल्वे स्टेशन पहुंचने में आसानी होगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now