अमृत सरोवर का निर्माण कार्य तकनीकी ढंग से ठीक न पाये जाने पर जांच कराये जाने के दिए निर्देश


जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत धरवारा में जनअरण्य एवं स्व0 समर बहादुर सिंह अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

अमृत सरोवर का निर्माण कार्य तकनीकी ढंग से ठीक न पाये जाने पर जांच कराये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री शुक्रवार को ग्राम पंचायत-धरवारा विकास खण्ड करछना में बनाये गये स्व0 समर बहादुर सिंह अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत सरोवर को तकनीकी रूप से निर्मित न होने व कार्य की गुणवत्ता अच्छी न पाये जाने पर परियोजना निदेशक को इसकी जांच कराये जाने के निर्देश दिए है। अमृत सरोवर में इनलेट पाईप के अधिक ऊंचाई पर बनाये जाने एवं किनारे के पाथवे पर लगायी गयी इण्टरलाकिंग के क्षतिग्रस्त होने एवं बरसात के समय में भी अमृत सरोवर में पानी कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत धरवारा विकास खण्ड करछना में एक हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में मियावाॅकी पद्धति से लगाये गये पौधो के जनअरण्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां पर शहतूत के पौधे का रोपण भी किया। जनअरण्य में अशोक, शीसम, चितवन, करंजी, सागौन, नीम व अन्य लगभग 20 प्रजातियों के 2 हजार पौधे लगाये गये है। रोपित सभी पौधो की वृद्धि अच्छी पायी गयी। उन्होंने वाटिका से सटे हुए खाली स्थानों पर वृक्षारोपण करते हुए लगायी गयी वाटिका को और अधिक विस्तृत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने वाटिका के बगल में पानी की टंकी बनाने हेतु की जा रही बोरिंग का भी निरीक्षण किया एवं बोरिंग की गहरायी व प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now