विभगीय योजनाओं के लक्ष्यों को पूर्ण करें – सीएमएचओ डॉ जैमिनी
सवाई माधोपुर, 30 जनवरी। खंडार ब्लॉक में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने सभी को दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने गर्भवतियों की बारह सप्ताह से पूर्व पंजीकरण करने, चार एएनसी जांच, एकेवाईसी, जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना का समय पर भुगतान, पूर्ण टीकाकरण, परिवार कल्याण केस करवाने, अंतरा डोज लगाने के लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर सफाई व्यवस्था रखने, ड्यूटी समय पर उपस्थित रहने, यूनिफार्म व आईडी में उपस्थित रहने, दवाइयों व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश प्रदान किये गए।
बैठक में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप मीना, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधींद्र कुमार शर्मा, जिला लेखा प्रबंधक सुशील कुमार गुप्ता, खंड कार्यक्रम प्रबंधक ताराचंद महावर व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।