बूथ पर बिजली, पानी सहित सभी सुविधाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश, पोलिंग पार्टी के लिए करें सभी व्यवस्थायें
सवाई माधोपुर 20 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी खण्डार बंशीधर योगी ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सोमवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों कर्मचारी से उनके कार्यालय में कार्यरत सहायक कर्मचारियों की जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्याे में नहीं लगी हुई है, उनकी सूची कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों से बूथ विजिट करने को कहा।
उन्होंने जेवीवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता को बूथ पर लाइट कटौती नहीं करने एवं लाइट मेंटेनेंस करने, प्रत्येक बूथ पर बल्ब, डोरी, पेट्रोमैक्स, चार्जेबल एलईडी बल्ब की व्यवस्था, वेब कास्टिंग के लिए लाइट कनेक्शन, बूथ के रास्ते में ढीले तारो की समस्या का समाधान करने, अनाधिकृत लाइट कनेक्शन को कट करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता को बूथ पर पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से करने, हैण्डपम्प सही करवाने एवं बूथों पर पेयजल के लिए ड्रम, टैंकर आदि की व्यवस्था सुनिष्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास अधिकारी खंडार को मॉडल बूथ पर सेल्फी प्वाइंट लगाने, बूथ पर सीनियर सिटीजन के लिए रेस्ट एरिया की सुविधा, पोलिंग पार्टी के लिए रजाई गद्दों की व्यवस्था करवाने, मतदान बढ़ाने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित करवाने, मतदान केन्द्रों तक आने व जाने के रास्ते को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीबीईओ को प्रत्येक बूथ पर दो-दो स्वयंसेवक, एनएसएस कार्यकर्ता एवं स्काउट टीम लगाने, मिड-डे मील प्रभारी कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीसीएमओ को प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त दवाई एवं फस्र्ट एड किट्स उपलब्ध करवाने, थर्मल चेकिंग स्कैनिंग उपकरण, कॉविड डिटेक्शन स्कैनिंग उपकरण आदि रखने के निर्देश दिए।
बैठक में विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा, तहसीलदार धर्मेंद्र तसेरा, सांख्यिकी अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता, सीडीपीओ हितेश सोनी, सीबीईओ राजेंद्र मीणा, सहायक कृषि अधिकारी साबूलाल, जेवीवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता बनवारी मथुरिया, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता दीप सिंह, सबट्रेजरी अधिकारी शंकर लाल, समाज कल्याण विभाग से कनिष्ठ सहायक लक्ष्मीकांत सेन, चुनाव शाखा प्रभारी सूचना सहायक शेषअवतार मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।