आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश
सवाई माधोपुर, 30 अक्टूबर। पंचायत समिति मलारना डूंगर का सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आचार संहिता एवं स्वीप प्रभारी मुरलीधर प्रतिहार ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश ओला के निर्देशानुसार चुनाव संबंधी आदर्श आचार संहिता एवं स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारी एवं कार्मिकों को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ सफलतापूवर्क सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराने एवं स्वीप गतिविधियों के माध्यम से आम मतदाताओं की मतदान दिवस, 25 नवंबर, 2023 को शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से स्वीप गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर केशव मीणा, तहसीलदार घसीटाराम, विकास अधिकारी रामराज मीणा, अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी गौरी शंकर शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी अमर सिंह, नायब तहसीलदार रामभरोशी, बाबूलाल गुर्जर, मुरारी मीणा सहित अधिकारी कार्मिक मौजूद थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।