अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश


सवाई माधोपुर, 25 जून।प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की सहायक निदेशक रूबी अंसार ने किया विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सवाई माधोपुर कार्यालय का निरीक्षण।  जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाऐं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की सहायक निदेशक रूबी अंसार ने मंगलवार को कार्यालय सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम शहर सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यरत 18 कर्मचारियों में से केवल 2 कर्मचारी ही कार्यालय समय पर उपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित 16 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
कार्यालय की व्यवस्था व कार्यप्रणाली सही नही होने पर सहायक निदेशक द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। विभागीय योजनाओं व राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 तथा राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 का नोटिस बोर्ड समस्त सूचनाओं सहित कार्यालय में सहजदृश्य स्थान पर लगाने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान लोकेश पाटीदार, सहायक प्रोग्रामर प्रशासनिक सुधार विभाग उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now