रा.उ.मा.वि. जोरावरपुरा के छात्र-छात्राओं को स्मृति वन व हरणी की पहाड़ी का करवाया भ्रमण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज भीलवाडा चेप्टर द्वारा रा.उ.मा.वि.जोरावरपुरा के छात्र-छात्राओं को हरणी की पहाड़ी व स्मृति वन का भ्रमण करवाते हुए पॉलिथिन हटाने व विरासत बचाने का संदेश दिया। भीलवाड़ा चेप्टर कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने भ्रमण के दौरान 50 छात्र-छात्राओं को पुरातत्व महत्व के विरासत स्थलों, पहाड़ों, झरनों, नदियों के संरक्षण की सीख दी। विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश अगनानी ने भी विद्यार्थियों को जीवदया व पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं से विरासत एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सफल छात्र-छात्राओं सोनिया गाडरी, श्रवणलाल बलाई, यशोदा शर्मा, राहुल गुर्जर, किरण शर्मा, राधेश्याम गुर्जर, लोकेश सिंह दरोगा, गोविन्द बारेठ, किरण शर्मा, गायत्री शर्मा को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्राध्यापक मदनलाल बलाई, राधेश्याम कटवाल, रेखा जाट ने भी संबोधित किया।