इन्टेक ने छात्र-छात्राओं को स्मृति वन का करवाया भ्रमण, विरासत बचाने का दिया संदेश


छात्र-छात्राओं ने पेड़ पौधों और पशु पक्षियों के बारे में जाना

भीलवाडा।इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज भीलवाडा चेप्टर द्वारा अग्रसेन विद्यापीठ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मृति वन का भ्रमण करवाते हुए पॉलिथिन हटाने व विरासत बचाने का संदेश दिया। इंटेक भीलवाड़ा चेप्टर कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने छात्र-छात्राओं को पुरातत्व महत्व के विरासत स्थलों, पहाड़ों, झरनों, नदियों के संरक्षण की सीख दी। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने पेड़ पौधों और पशु पक्षियों के बारे में जाना। शिक्षिका माया तोलंबिया, पूनम खेमका, पूर्णिमा भदादा एवं पूजा सोनी ने भी विद्यार्थियों को जीवदया व पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं से पशु पक्षियों, पर्यावरण एवं विरासत संरक्षण से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सफल छात्र-छात्राओं उत्कर्ष अग्रवाल, डोली जीनगर, प्रियांशी अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, एकता मूंदड़ा, मिशिका तोलंबिया, अर्चना शर्मा, सौम्या साहू, दीप्ति एवं सुहाना सिलावट को जाजू द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।


यह भी पढ़ें :  सवाई माधोपुर नगर परिषद में बड़ा फर्जीवाड़ा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now