एमबीडी राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में 21 नवंबर को बौद्धिक एवं विशाल शोभायात्रा


कुशलगढ़| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ की बैठक माता मगरी परिसर कुशलगढ़ में रखी गई। जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती 15नवंबर जनजाति गौरव दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा भव्य जनजाति गौरव दिवस मनाने का निर्णय हुआ। जिसमे मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में 21 नवंबर को बौद्धिक एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को हिस्सा लेने के लिए आगाह किया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक धनराज मईडा पूर्व तहसील संयोजक निलेश कटारा तहसील संयोजक राकेश डामोर कल्लू निनामा सह संयोजक पिंटेश देवदा पूर्व नगर मंत्री भरत मईडा तोलू निनामा कैलाश डामोर तहसील छात्रावास प्रमुख संग्राम सिंह डामोर पप्पू डामोर कलिता मईडा विजेश मईडा उपस्थित थे।।


यह भी पढ़ें :  नगरपालिका चौराहे पर बनी रहती है हमेशा जाम जैसी स्थिति
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now