गहन परामर्श एवं संवाद कार्यक्रम परिवहन विभाग के हितधारकों, प्रबुद्धजनों ने दिए सुझाव
सवाई माधोपुर, 12 सितम्बर। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा विजन दस्तावेज 2030 को लेकर मंगलवार को परिवहन विभाग के हितधारक, प्रबुद्धजन, बस ऑपरेटर यूनियन, सिटी बस यूनियन, ऑटो रिक्शा यूनियन, ऑटो मैजिक यूनियन, ट्रक यूनियन, स्कूल बस एसोसिएशन, एम्बूलेन्स यूनियन के प्रतिनिधि के साथ कार्यालय परिसर में गहन परामर्श एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी विकास, प्रदेश वासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान हेतु विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग से संबंधित हितधारक, प्रबुद्धजन, बस ऑपरेटर यूनियन, सिटी बस यूनियन, ऑटो रिक्शा यूनियन, ऑटो मैजिक यूनियन, ट्रक यूनियन, स्कूल बस एसोसिएशन, एम्बूलेन्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने उनकी आकांक्षाओं व अपेक्षाओं से संबंधित सुझाव से अवगत कराया। इस दौरान बाल वाहिनी संबंधी सुझाव, सार्वजनिक परिवहन सेवा संबंधी, सड़क सुरक्षा, मोटर यान कर संबंधित सुझावों को हितधारकों द्वारा मौखिक एवं लिखित रूप में परिचर्चा की। प्रतिनिधियों द्वारा मोटर वाहन कर संबंधी विसंगति, वाहनों की फिटनेस कार्यालय के माध्यम से करवाने, जिले में उपनगरीय मार्ग खोलने, स्टैज कैरियेज बसों की वैधता उनके द्वारा चलाए गए किलोमीटर के अनुसार करने, लोक परिवहन की सेवा चालू करने जैसे सुझाव दिए। इनके अतिरिक्त करीब 50 से अधिक लिखित सुझाव भी दिए गए जिन्हें संकलित कर परिवहन मुख्यालय को प्रेषित किया जाएगा। अन्त में सभी आगंतुकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई गई।
इस दौरान कार्यालय के रजनीश विद्यार्थी, सियाराम शर्मा, पिंकी रानी, मानसिंह मीना, रोहिताश्व सिंहल, मोहम्मद अजहरूद्दीन, विवेक सिंह, धनकेश मीना सहित परिवहन विभाग के हितधारक बस ऑपरेटर यूनियन, सिटी बस यूनियन, ऑटो रिक्शा यूनियन, ऑटो मैजिक यूनियन, ट्रक यूनियन, स्कूल बस एसोसिएशन, एम्बूलेन्स यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.