जयपुर बैंक के यूनियन समर्थित प्रत्याशियों का गंगापुर सिटी में सघन दौरा
रेल कर्मचारियों से वोट और समर्थन देने के लिए की अपील
गंगापुर सिटी, 15 सितंबर। कोटा मंडल में दिनांक 18 सितंबर को होने वाले द रेलवे कोऑपरेटिव सोसायटी जयपुर बैंक के चुनाव को लेकर रेलवे में घमासान मचा हुआ है 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है ।कोटा मंडल में चार निदेशक के पद आवंटित किए गए हैं जिनमें तीन पुरुष वर्ग सामान्य एवं एक पद महिला के लिए आवंटित है।
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन समर्थित उम्मीदवारों का गंगापुर सिटी में सघन दौरा हुआ। सुबह जनशताब्दी से यूनियन के चारों उम्मीदवारों बैकुंठ नारायण शर्मा ज्योति शर्मा कमलेश मीणा एवं ओ पी राजपूत का गंगापुर आगमन हुआ जहां यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया इसके बाद यूनियन के समर्थित चारों उम्मीदवार ने यूनियन के पदाधिकारीओ कार्यकर्ताओं एवं अपने समर्थकों के साथ रेलवे के वरिष्ठ खंड इंजीनियर उत्तर ,वरिष्ठ खंड इंजीनियर संकेत, वरिष्ठ खंड इंजीनियर पावर हाउस, वरिष्टखंड इंजीनियर कार्य, वरिष्ठ खंड इंजीनियर दक्षिण, टी आर डिपो डिपो रेलवे अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग दूरसंचार विभाग कैरिज विभाग एवं रेलवे स्टेशन स्थित लॉबी रिजर्वेशन ऑफिस बुकिंग ऑफिस टिकट चेकिंग कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर जाकर बैंक के सदस्यों से संपर्क किया एवं 18 सितंबर को कोटा में आकर यूनियन समर्थित पैनल के पक्ष में वोट डालने का आह्वान किया। यह सब अवसर पर यूनियन के स्थानीय नेता मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन मंडल सहायक सचिव श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर शाखा सचिव सुरेंद्र मिल्की राजेश चाहर हरिप्रसाद शाखा अध्यक्ष हरकेश मीणा गजानंद शर्मा वीरेंद्र मीणा विकास शर्मा संजय मीणा लच्छी सिंह चौधरी गणेश पाल नेम जी मीणा मानवेंद्र पाठक सूर्य प्रकाश शर्मा सहवास अख्तर हरिमोहन गुर्जर इमरान खान आबिद खान जुनैद खान विकास चतुर्वेदी रामनारायण मीणा देवी सिंह चंद्रभान मीना इचिंग कुबेर सिंह बलराम गुर्जर ललिता धाकड़ सुरेश गुर्जर विजय सिंह सहित सैकड़ो यूनियन कार्यकर्ताओं रेल कर्मचारियों से मिलकर चुनाव प्रचार में भाग लिया एवं यूनियन समर्थित उम्मीदवारों को वोट एवं समर्थन देने का आह्वान किया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.