अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में हुआ अंतर कक्षीय शैक्षणिक साहित्यक व सांस्कृतिक सप्ताह का शुभारंभ

Support us By Sharing

200 मीटर दौड़ में दिव्या गुप्ता प्रथम

गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में 10 जनवरी से अंतर कक्षीय सहशैक्षणिक साहित्यिक व सांस्कृतिक सप्ताह का शुभारंभ अग्रवाल कन्या महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार द्वारा किया गया एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए महाविद्यालय वह स्वर्णिम काल होता है जिसमें छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व के विकास के लिए साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा अपना सर्वांगीण विकास कर सकती है। छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कैरियर के उच्च पायदान पर पहुंच सकती है, इसके लिए छात्राओं में अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा एवं सकारात्मक शक्ति का विकास होना अति आवश्यक है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अंतर कक्षीय शैक्षणिक साहित्य व सांस्कृतिक सप्ताह मे बुधवार को आयोजित की गई प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रियंका मीणा बी. ए. प्रथम वर्ष तथा द्वितीय स्थान दिव्या गुप्ता बीए द्वितीय वर्ष, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दिव्या गुप्ता बी. ए प्रथम वर्ष तथा द्वितीय स्थान राजकुमारी मीणा बी. ए द्वितीय वर्ष, डिस्क थो में प्रथम स्थान श्रेया गर्ग बीएससी द्वितीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान अक्षिता कवंर बीएससी तृतीय वर्ष, गोला फेंक में प्रथम स्थान सुरेखा मीणा बीएससी तृतीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान वंशिका घूनावत बीए द्वितीय वर्ष ,लौग जंप में प्रथम स्थान कोमल गुर्जर बीए द्वितीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान सुरेखा मीणा बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता संयोजक व्याख्याता गोपाल लाल बेरवा एवं सह संयोजक योगिता जैन थे ।निर्णायक की भूमिका मे व्याख्याता डॉ प्रवीण कुमार, डॉ एस. डी खान, डॉ संजय चौबे, अशोक जांगिड़ संतोष मंगल ,यशवंत स्वर्णकार,डॉ प्रियंका सिरोहिया, जीवन सिंह तंवर थे ।

 


Support us By Sharing