अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

भरतपुर-अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज एवं महिला जिलाध्यक्ष पदमा मनोचा के नेतृत्व में एडीएम, प्रशासन रतन सिंह स्वामी जी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि राजस्थान में महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ पिछले दिनों अत्यधिक उत्पीडन, बलात्कार एवं हत्याओं आदि की घटनाओं में तेजी से बढोतरी हुई है। इसी क्रम में ग्राम लुहारिया जिला भीलवाडा में समुदाय विशेष के अपराधिक व्यक्तियों द्वारा बोतल में पेशाब मिलाकर पिलाने एवं अभद्र पत्र लिखने की घटना को अंजाम दिया है। जिससे राजस्थान की महिलाओं एवं बच्चियों में भय का माहौल बना हुआ है तथा जनता में भारी आक्रोश है। ऐसी सूरत में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से हमारा अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन मांग करता है कि, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर सभी दोषी व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाये।

महिला जिलाध्यक्ष पदमा मनोचा ने कहा कि उक्त ज्ञापन को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को भेजकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने तथा महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराधों की रोकथाम की जावे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज,महिला अध्यक्ष पदमा मनोचा, वरिष्ठ संयोजक राजेंद्र दंडोतिया,उपाध्यक्ष पीयूष जयशंकर टाईगर,महामन्त्री हरि गोविन्द मिश्रा,उप महामन्त्री विनोद उपाध्याय,संगठन मंत्री सोनू सिंघल,शहर उपाध्यक्ष प्रवेश भारद्वाज,शहर उपाध्यक्ष अमित गौरावर,कोषाध्यक्ष हीरा नंद शर्मा, संगठन मंत्री अशोक राना,इन्द्रजीत सिंह, दोसा जिला अध्यक्ष महेश शर्मा एवं एडवोकेट शांतनु सिंह आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now