अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया


सवाई माधोपुर 13 मई। अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर रणथम्भौर नर्सिंग कालेज सवाई माधोपुर के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस उपलक्ष्य पर संस्था के प्राचार्य हेमन्त शर्मा द्वारा नर्सिंग की जननी फ्लोरेन्स नाइटेंगल की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नवआगन्तुक छात्र-छात्राओं द्वारा नर्सिंग की प्रतिज्ञा ली गई। अन्तर्राष्ट्रीय नसेज दिवस पर संस्था द्वारा पक्षीयों के लिए परिंडे भी लगाए गए। संस्था के प्राचार्य हेमन्त शर्मा द्वारा नर्सिंग सेमेस्टर द्वितीय में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानीत किया। नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य पर छात्र-छात्राओ की नर्सिग प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया एवं विजेताओं को उपहार दिये गए।
इस अवसर पर कृष्णा भारद्वाज, जितेन्द्र, अवधेश भारद्वाज, इमरान खान, पुष्पेन्द्र सिंह, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  पुलिस एस्कॉर्ट के बीच दिनदहाडे फायरिंग, हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now