अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस हर्षोल्लासके साथ मनाया गया


अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस हर्षोल्लासके साथ मनाया गया

सवाई माधोपुर। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस वरिष्ठ नागरिक संस्थान जिला सवाई माधोपुर ने हर्षोल्लाहके साथ मनाया ।समारोह की जानकारी देते हुए संस्थान के प्रचार प्रसार मंत्री श्री अनिल सक्सेना द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के प्रदेश मंत्री जिला अध्यक्ष श्री सुरेश सौगानी द्वारा मां सरस्वती कोतिलक लगाकर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल किया ।और कार्यक्रम की प्रारंभ की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री रमेश चंद्र जैन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस की जानकारी देते हुए उसके मनाए जाने की आवश्यकता बताई ।उसके उपरांत आज का मुख्य कार्यक्रम ८०वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों का स्वागत सम्मान किए जाने की कड़ी में सर्वप्रथम श्री कल्याण चंद्र गुप्ता का नाम लिया गया ।
श्री रमेश चंद्र जैन द्वारा श्री कल्याण चंद्र गुप्ता की खूबियां, योग्यताओं उनका संस्थान के प्रति योगदान आदि के बारे में विस्तार से बताया।संस्थान के कोषाध्य क्ष श्री हुकुमचंद गुप्ता द्वारा उनके कुमकुम से तिलक ,संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटे लाल गुप्ता द्वारा माल्यार्पण समारोह के अध्यक्ष श्री सुरेश सोगानी द्वारा शाल उडाकर सम्मानित किया गया ।
कल्याण सिंह गुप्ता द्वारा उनके सम्मान किया जाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने अपने विचार रखें और बताया कि मुझे बचपन से ही व्यस्त रहने की आदत है मैं सदैव कुछ कार्य में व्यस्त रहता हूं चाहे वह धार्मिक हो सामाजिक को अथवा मेरा व्यक्तिगत कार्य हो।

यह भी पढ़ें :  पक्षियों के आवास हेतु चबूतरे के निर्माण की नींव रखी

इसी अवसर पर उपस्थित सभी सम्माननीय वरिष्ठ जनों के श्री रमेश चंद्र जैन द्वाराकुमकुम का तिलक निकाल कर मुंह मीठा कराया गया। –
अपने अध्यक्षीय उद्बोधनमे श्री सुरेश सोगानी ने कहा कि आज मुझे बड़ी प्रसन्नता है की संस्थान के पिलर श्री कल्यांचंद गुप्ता के सम्मान करने का अवसर मिला है ।यह सब इनका सम्मान उम्र के साथ उनकी योग्यता का भी है । इनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया। इसी अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित वरिष्ठ जनों से गत वर्षो में जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की। श्री सौगानी जी ने कल क्षमावाणी पर्व मनाया था ।
अंत में उन्होंने सभी वरिष्ठ जनों का स्वागत करते हुए उनके दीर्घायु , मंगल मय स्वस्थ जीवन की कामना परमपिता परमेश्वर से की।
इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री रामदयाल मथुरिया द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की दिनचर्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।नवनियुक्त महामंत्री श्री गिरिराज नामा को पद एवं गोपनीयता की शपथ अध्यक्ष श्री सुरेश सोगानी द्वारा दिलाई गई ।उन्होंने इस अवसर पर मधुर संगीतकी प्रस्तुति दी।
सभी उपस्थित वरिष्ठजनोद्वारा मांगो के संबंध में विचार विमर्श कर ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया।
सभी उपस्थित जनों का अल्पाहार हुआ। कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा महामंत्री श्री गिर्राज जी नामाद्वारा की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now