अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन ने भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने पर दामोदर अग्रवाल का किया स्वागत, अभिनंदन


अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन ने भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने पर दामोदर अग्रवाल का किया स्वागत, अभिनंदन

भीलवाड़ा । अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में महामंत्री पद पर मनोनयन होने पर वैश्य फेडरेशन की जिला शाखा, महिला शाखा एवं युवा शाखा द्वारा संयुक्त रूप से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।

जिला प्रचार प्रसार प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि अग्रवाल की प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्ति से जिले के समस्त वैश्य समाज में हर्ष की लहर है और इसी क्रम में प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के निवास पर वैश्य फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल काबरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य एकत्र हुए और अग्रवाल का साफा पहनाकर, दुपट्टे व माल्यार्पण द्वारा भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर नव मनोनित प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने कहा कि वह सदैव वैश्य समाज के हित में कार्य करते आए हैं और आगे भी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक वैश्य समाज की आवाज बुलंद करते रहेंगे ।

स्वागत एवं अभिनंदन के क्रम में वैश्य फेडरेशन के प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी, महिला संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कोगटा, प्रदेश मंत्री कुसुम पोखरना, युवा संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र डाणी, जिला संरक्षक प्रेमस्वरूप गर्ग, ओपी हिंगड़, जिला महामंत्री ललित अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष राघव कोठारी, महामंत्री आशीष अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री अग्रवाल का मुंह मीठा कराकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि अग्रवाल को प्रदेश स्तर पर मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से वैश्य एकता को और अधिक मजबूती मिलेगी । इस अवसर पर रितु अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, मंजू नागौरी, सुरेंद्र जैन, रौनक हिंगड़, अजय नौलखा, अजय कोठारी, तरुण पंसारी, आशीष चौधरी, चेतन अग्रवाल, आशीष झवर, जगदीश लढ़ा, योगेश हेड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now