अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य समाज प्रतिभा सम्मेलन, प्रतिभाओं को किया सम्मान


विद्यार्थी सहित समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिंहृ देकर किया सम्मानित

नदबई, 7 अक्टूबर।कस्बे में डहरा रोड स्थित निजी मैरिज होम में जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया के मुख्य आथित्य में अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें महामंत्री सुमनेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीचंद गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष मनीष गर्ग व भरतपुर शहर अध्यक्ष सत्यव्रत आर्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह में अतिथियों ने समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में महिलाओं को सहयोग करने व एकजुट होकर समाज की प्रतिभाओं का सहयोग करते हुए समाज के उत्थान में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इससे पहले वैश्य समाज अध्यक्ष केशवदेव खण्डेलवाल व सरंक्षक फूलचंद गर्ग के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में उपस्थित अतिथियों ने स्मृति चिंहृ व प्रशस्ति-पत्र देते हुए विद्यार्थी सहित अलग-अलग प्रतिभाओं को पुरुस्कृत कर अधिक से अधिक शिक्षित होने का आहृवान किया। समारोह में खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष दामोदरलाल, भागचंद जैन, उमेश पाटौदिया, कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित मंगल, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ओमी गर्ग राजेश महरवाल, महेश खण्डेलवाल, पूर्व सरपंच रामदयाल गोयल, खैमचंद गोयल, हेमचंद सिंघल, मुकेश गिरदावर आदि मौजूद रहे। जबकि, संचालन महामंत्री सत्येन्द्र बंसल ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now