अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन


सवाई माधोपुर 8 मार्च। स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश स्कूल मे अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर महिला दिवस एवं डॉ सी वी रमन की स्मृति मंे विज्ञान दिवस मनाया गया।
संस्था निदेशक अरविन्द सिंहल ने बताया कि सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में विद्यालय की समस्त महिला शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को तिलक लगाकर विश्व महिला दिवस पर शुभ कामनाऐं दी गई। विज्ञान दिवस क्विज प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप मे शिक्षाविद पारस जैन रसायन विज्ञान विभाग उपस्थित रहे।
क्विज मे सर्वप्रथम प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कक्षा 4 से 9 तक से 12 बच्चों को चुनकर चार टीमें बनाकर बेस राउंड, विसुअल राउंड, ऑडियो राउंड, रैपिड फायर बजर एवं रैपिड फायर राउंड आयोजित कर विभिन्न प्रश्न बच्चों से पूछे गए जिसमे टीम बी के तीनो बच्चों आशवी जैन, तरुण शर्मा, और भव्या राज ने 32 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही टीम सी द्वितीय और डी त्रतीय और टीम ए चतुर्थ स्थान पर रहे। सभी विजेता उप विजेता एवं प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे पारस जैन ने बच्चो को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी और विज्ञान के बारे में जानकारी दी और महिला दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर शाला प्रधान संध्या सिंहल ने बताया की विद्यालय की बेटिया जीवा, जाग्रति, ईशानी, एवं अन्य कई बेटिया साड़ी पहन और कई रूप धारण कर आई जिन्हें भी पुरस्कृत किया गया। इसी तरह विद्यालय में महिला दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसके लिए भी विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now